logo

झारखण्ड में 192 तालाब और बांध का होगा जीर्णोद्धार, सिंचाई विभाग ने दी स्वीकृति 

14204news.jpg


द फॉलोअप टीम, रांची: 

झारखण्ड में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य में जल संचयन और सिंचाई की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए अनवरत कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में सिंचाई विभाग ने 192 तालाब/आहर/बाँध/माध्यम सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार कार्य को स्वीकृति प्रदान की। इन परियोजनाओं पर कुल 143 करोड 68 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। 

विदित हो कि सरकार गठन के तुरंत बाद जल संचयन / संरक्षण को गति देने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गयी थी। राज्य के सभी तालाब/आहर/बाँध/माध्यम सिंचाई योजनाओं का 100 प्रतिशत क्षमता दोहन के उद्देश्य से जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किये गए हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर सिंचन क्षमता वर्तमान के 2,207 (दो हजार दो सौ सात) हेक्टेयर से बढ़कर 13,365 (तेरह हजार तीन सौ पैसठ ) हेक्टेयर हो जाएगा।