logo

India Corona Update: 24 घंटे में भारत में मिले 18 हजार 346 संक्रमित, बीते 209 दिनों में सबसे कम केस

13510news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच भारत में संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में 18 हजार 346 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। गौरतलब है कि ये आंकड़ा बीते 209 दिनों में सबसे कम है। फिलहाल देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 2 लाख 52 हजार 902 है। रिकवरी दर 97.93 फीसदी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ताजा आंकड़ा जारी करते हुए ये जानकारी दी। 

साढ़े 57 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स की जांच
गौरतलब है कि भारत में बीते 24 घंटे में मिले 18 हजार 346 संक्रमितों में से केवल केरल में 8 हजार 850 मरीज मिले हैं। केरल में 149 लोगों की मौत भी हो गई है। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 4 अक्टूबर तक देश में 57 करोड़ 53 लाख 94 हजार 42 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। इनमें से केवल सोमवार को ही 11 लाख 41 हजार 642 नमूनों की जांच की गई। गौरतलब है कि भारत में तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा चुकी है। 

अब तक 91 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक 91 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश में 70 फीसदी नागरिकों को कोरोना टीका का दोनों डोज लगाया जा चुका है वहीं 30 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगाया जा चुका है।