द फॉलोअप टीम, रांची:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवासीय कार्यालय परिसर में पूर्व मंत्री दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पहली पुण्यतिथि पर उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी आज हम सभी के बीच नहीं हैं, परंतु उनके आदर्श और विचार सदैव हमारे दिलों में रहेंगे। संगठन, राज्य और देश हाजी हुसैन अंसारी द्वारा समाज और राज्य के विकास में मिले योगदान एवं कार्यों को हमेशा याद रखेगा। वे सरल,सर्वसुलभ और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे।
इसे भी पढ़िये:
झारखंड में ब्लैक फंगस से गई और जान, रिम्स में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम
उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाजी हुसैन अंसारी की कमी तो पूरी नही की जा सकती, परंतु उनके आदर्शों और विचारों को अपनाकर मजबूत, खुशहाल एवं विकसित झारखंड की परिकल्पना को पूरा किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हाजी हुसैन अंसारी के पहली पुण्यतिथि के मौके पर हम सभी लोग उनके व्यक्तित्व को स्मरण कर रहे हैं। हाजी हुसैन अंसारी के पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा शत-शत नमन।