logo

India Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 22, 842 कोरोना संक्रमित, 244 मरीजों ने गंवाई जान

13452news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 

भारत में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में 22 हजार 842 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस बीच 25 हजार 930 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 244 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के मामलों में कमी नहीं आना वाकई चिंताजनक है। 

ढाई लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 2 लाख 70 हजार 557 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं। गौरतलब है कि ये बीते करीब 200 दिन में सबसे कम एक्टिव केस हैं। अब तक भारत में 3 करो़ 30 लाख 94 हजार 529 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर को मिलाकर भारत में 4 लाख 48 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा मौतें कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दर्ज की गई थी। \

 

इसे भी पढ़िये: 

पीएम मोदी की मां ने गांधीनगर नगर निगम चुनाव में डाला वोट, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग

क्रूज पर चल रही थी रेव पार्टी, शाहरुख के बेटे आर्यन खान हिरासत में, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

 

भारत में टीकाकरण पूरी रफ्तार से है जारी
भारत में टीकाकरण भी पूरी रफ्तार से जारी है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष दिसंबर तक सभी नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अगुवाई में कोवैक्स प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी तारीफ की है। गौरतलब है कि भारत में अभी तक 90 करोड़ 51 लाख 75 हजार 348 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण अभियान की शुरुआत जनवरी 2021 में हुई थी। 

रोजाना औसतन 25 हजार नए मरीजों की पहचान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में अभी भी रोजाना औसतन 25 हजार केस सामने आ रहे हैं। कोरोना के नए 22 हजार 842 मामलों में से केवल केरल से 13 हजार 217 मरीज मिले हैं। जिन 244 लोगों की मौत हुई है उनमें से अकेले केरल में ही 121 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामलों में कमी तभी आएगी जब कोविड गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। इस महीने दुर्गा पूजा, दीवाली औऱ छठ जैसे कई त्योहार हैं। यहां खास सतर्कता बरतनी होगी।