logo

महाराष्ट्र में कोविड हॉस्पिटल में लगी आग, ICU में भर्ती 13 मरीजों की मौत

7672news.jpg
द फॉलोअप टीम, पालघर: 

महाराष्ट्र के एक और हॉस्पिटल में हादसा हो गया। पालघर जिला स्थित वसाई हॉस्पिटल के कोविड सेंटर में आग लग गयी। हादसे में आईसीयू में भर्ती 13 मरीजों की मौत हो गयी। विरार नगर निगम ने घटना की पुष्टि की। हादसे में घायल मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। 

आईसीयू में चल रहा था मरीजों का इलाज
जानकारी के मुताबिक हादसे में 13 मरीजों की मौत हो गयी। ये सभी कोरोना संक्रमित मरीज थे। इनका इलाज आईसीयू में किया जा रहा था। बता दें कि अभी दो दिन पहले नासिक के एक हॉ़स्पिटल में ऑक्सीजन टैंक में लिकेज की वजह से हुए रिसाव में 22 मरीजों की मौत हो गयी थी। एक दर्ज से ज्यादा मरीज घायल हो गये थे। 

नासिक के हॉस्पिटल में भी हुआ था हादसा
महाराष्ट्र के नासिक स्थित जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन भरने के दौरान टैंक में लिकेज हो गया। इसकी वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन गैस का रिसाव हो गया। ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गयी थी। जब ये हादसा हुआ उस वक्त 25 मरीजों का इलाज वेंटीलेटर पर किया जा रहा था। अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से 22 मरीजों की मौत हो गयी।