logo

India Corona Update: 24 घंटे में मिले 12,729 नये मरीज, त्योहारों में भीड़ ने बढ़ाया संक्रमण का खतरा

14534news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

त्योहारों की उमंग के बीच कोरोना के नये मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 12 हजार 729 मामले सामने आये हैं। इस बीच 12 हजार 165 मरीज ठीक भी हुये हैं। गौरतलब है कि दिवाली वाले दिन भी कोरोना संक्रमण की वजह से 221 लोगों ने जान गंवाई है। 

1 लाख 48 हजार एक्टिव कोरोना मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा बताता है कि फिलहाल हिंदुस्तान में 1 लाख 48 हजार 922 कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से रोजाना औसतन 12 हजार नये कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। मृतकों की संख्या भी औसतन 200 तक पहुंच जाती है। दरअसल, लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे। त्योहारों में बाजारों में काफी भीड़ भी दिखी है। हो सकता है कि आने वाले एक-दो दिन में कोविड के ज्यादा मामले दिखें, क्योंकि बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों ने ज्यादा भीड़ लगाई है। 

सरकार की लोगों से टीका लगाने की अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा बताता है कि अभी तक देश में 1 अरब 7 करोड़ 70 लाख 46 हजार 116 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया है। हालांकि चिंता की बात ये है कि अभी भी 70 फीसदी लोगों ने कोरोना टीका का दूसरा डोज नहीं लगवाया है। सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे जल्दी से जल्दी कोरोना का टीका लगवायें ताकि बड़ी आबादी को महामारी से सुरक्षित किया जा सके। हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन को भी मान्यता दी। 

त्योहारों में भीड़ बढ़ा रही संक्रमण का खतरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल देश में 1 लाख 48 हजार 922 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। अब तक 3 करोड़ 37 लाख 24 हजार 959 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4 लाख 59 हजार 873 लोगों ने जान गंवाई है। कोरोना से मृत्यु के मामले में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है।