logo

तमिलनाडु में अमित शाह का स्वागत, तो सोशल मीडिया पर 'गो बैक अमित शाह' ज्यादा ट्रेंड में रहा

2676news.jpg
द फोलोअप टीम, रांची
तमिलनाडु में एक तरफ अमित शाह का भव्य स्वागत हो रहा है, तो दूसरी ओर शनिवार को सोशल मीडिया ट्विटर पर #GoBackAmitShah ,442K ट्वीट के साथ सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिन के दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे हैं, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एल मुरुगन ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। वहीं दूसरी ओर अमित शाह के तमिलनाडु पहुंचते ही सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्विटर यूजरों द्वारा #GoBackAmitShah ट्वीट के साथ तरह-तरह के मीम भी पोस्ट किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें.......

भाजपा और एआईएडीएमके के बीच खटास
बता दें कि कई मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ एआईएडीएमके और उसकी सहयोगी भाजपा के बीच खटास देखने को मिली है। हाल ही में भाजपा और एआईएडीएम के बीच दो मुद्दों पर गहरे मतभेद उभर कर सामने आए हैं। इसमें भाजपा की वेत्रि वेल यात्रा और भाजपा द्वारा प्रचार अभियान के वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एआईएडीएमके संस्थापक एमजी रामचंद्रन का इस्तेमाल करना है। भाजपा की वेत्रि वेल यात्रा 6 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित होनी थी। यह भगवान मुरुगा के सम्मान में राज्य भर में निकाली जानेवाली शोभायात्रा थी। जिसे एआईएडीएमके सरकार ने कोरोना के मद्देनजर यह यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी। इस मामले में सोशल मीडिया में अमित शाह को वैसी तरजीह नहीं रही है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। अभी अमित शाह को कल तक तमिलनाडु में रहना है। संभव है सोशल मीडिया में उनके खिलाफ 'गो बैक अमित शाह' और भी ट्रेंड करे।