logo

देश की सेवा करना चाहते हैं, 21 दिसंबर से आर्मी रैली में शामिल हों युवा

3217news.jpg
द फॉलोअप टीम रांची:
माटी से प्रेम सहज जुनून है। मातृभूमि के लिए जान तक न्योछावर कर दिए जाते हैं। कुछ कर गुजरने की तमन्ना वाले युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। वो 21 दिसंबर से 20 जनवरी 2020 तक रांची के मोरहाबादी मैदान में होने जा रही आर्मी रैली में शामिल हो सकते हैं। युवाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर झारखंड पुलिस भी कोशिश कर रही है। झारखंड के डीजीपी एमवी राव के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को पत्र लिखा है कि वह अपने स्तर से अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को आर्मी रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। आर्मी रैली में भाग लेने वाले युवाओं को दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने को कहा गया है ताकि सेना के भर्ती अभियान में भारी संख्या में झारखंड के युवा भाग ले सकें। हर जिले के एसपी अपने-अपने जिलों में युवाओं को आर्मी रैली से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। इच्छुेक युवा इसके संबंध में अपने-अपने थाना से जानकारी ले सकते हैं। अगर उन्हें ऑनलाइन नामांकन करने में कोई दिक्कत आ रही हो,  तो वे अपने क्षेत्र के डीएसपी से भी सम्पर्क कर सकते हैं

ये भी पढ़ें......

दलालों से सावधान
पुलिस मुख्यालय की तरफ से युवाओं से यह आह्वान भी किया है कि वह आर्मी में भर्ती होने के लिए दलालों के चक्कर में ना पड़े उन्हें अगर इस संबंध में किसी भी तरह की पूछताछ करनी है तो अपने स्थानीय थाना से कर सकते हैं उन्हें इसमें हर तरह की मदद मिलेगी।

Trending Now