logo

झारखण्ड विधानसभा में नियोजन नीति पर हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यस्थगन को किया ख़ारिज

5769news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा हंगामे के साथ शुरू हुआ। सत्र कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। दरअसल सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व मंत्री और चंदनकियारी से बीजेपी के विधायक अमर बाउरी ने नियोजन नीति को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया था। लेकिन इस प्रस्ताव को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने अमान्य कर दिया, जिसके बाद विपक्ष सदन में हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं विधायक वेल में पहुँच गए जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 12:30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

नियोजन नीति को हेमंत कैबिनेट ने किया है रद्द आपको बता दें कि झारखण्ड में हेमंत सोरेन की सरकार ने रघुवर दास की सरकार के वक्त बनाई गई नियोजन नीति को कैबिनेट की बैठक में रद्द कर दिया था। साथ ही सभी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया था। जिससे हज़ारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

Trending Now