logo

कैमिकल फैक्ट्री में धमाके के कारण टेक्सखटाइल गोदाम में आग, 9 की मौत, 2 गंभीर

2108news.jpg
द फॉलोअप टीम, अहमदाबाद/रांची :
अहमदाबाद के एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके के कारण पास के टैक्सटाइल गोदाम में काम कर रहे 9 लोगों की मौत हो गई। आग में झुलसने के कारण 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। जब गोदाम में आग लगी तब वहां 24 लोग काम कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 24 दमकल गाड़ियां पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। 

बॉयलर फटने की वजह से लगी आग 
जानकारी के मुताबिक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से आग लगी, जिसके बाद 5 बार धमाके हुए। धमाकों के कारण आग टेक्सटाइल गोदाम तक पहुंची। आग के कारण गोदाम की छत गिरी और लोग मलबे में दब गए। वे भागने में सफल नहीं हुए और झुलस गए। बाकि लोग भी आग की चपेट में आए, हालांकि उन्हें सही सलामत निकाल लिया गया है। 

प्रधानमंतत्री ने जताया दुख 
घटना पर प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा है कि अहमदाबाद की घटना से पीड़ा में हूं। पीड़ित परिवार को मेरी सहानुभूति और घायल लोगों के लिए प्रार्थनाएं। उन्होंने लिखा कि प्रशासन हर संभव मदद पहुंचाने में लगी है।