द फॉलोअप टीम, रांची
रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव रिम्स पहुंचे। फिलहाल रिम्स के पेईंग वार्ड में लालू प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव की मुलाकात हो रही है। यह मुलाकात लालू के स्वास्थ्य और बिहार की राजनीति से जोड़कर देखी जा रही है। हालांकि अभी तक तेजप्रताप ने मीडिया से कोई बात नहीं की है। बता दें कि पिछले शनिवार को लालू के छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने भी पेईंग वार्ड में ही लालू से मुलाकात की थी। अब एक सप्ताह बाद बड़े बेटे तेजप्रताप भी मिलने पहुंचे हैं। शनिवार को लालू से मिलने का दिन होता है, इस दिन जेल प्रशासन की अनुमति से लालू से मुलाकात हो सकती है।
पिता के बीमार होने की खबर के बाद मुलाकात करने पहुंचे
पिछले दिनों यह खबर आई थी कि लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ी है। उनकी किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है। इसके बाद लालू प्रसाद यादव की सेहत की पूरी जांच फिर से की गई थी। पिता की सेहत खराब की खबर सुनकर ही बड़े बेटे तेजप्रताप मुलाकात करने पहुंचे हैं। वे पिता का हाल चाल ले रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार चुनाव के बाद पिता पुत्र की यह पहली मुलाकात है। तेजप्रताप ने इस बार हसनपुर विधानसभा से जीतकर विधानसभी पहुंचे हैं।