logo

पुलिस जुटा रही साक्ष्य, लालू-ललन के मोबाइल आडियो की होगी फोरेंसिक जांच

2899news.jpg
द फाॅलोअप टीम, रांची 
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के भाजपा विधायक ललन पासवान के मोबाइल पर बातचीत प्रकरण की जांच में तेजी आने की उम्मीद है। बरियातू थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन मिलने के बाद संबंधित आडियो की पुलिस फोरेंसिक जांच की तैयारी कर रही है। 

भाजपा नेता ने दिया है जांच के लिए आवेदन 
भाजपा नेता अनुरंजन अशोक ने जांच के लिए आवेदन दिया है। लालू प्रसाद के खिलाफ आवेदन पुंदाग के रहने वाले भाजपा नेता अनुरंजन अशोक ने दिया है। इसमें आरोप लगाया है कि भाजपा के पीरपैंती विधायक ललन पासवान से लालू प्रसाद ने जेल से फोन पर बातचीत की है। इसमें बिहार विधानसभा में अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में पार्टी के विरुद्ध जाकर विपक्ष को सहयोग करने के लिए चुनाव के क्रम में अनुपस्थित रहने के लिए प्रलोभन देने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें.....