logo

स्कूलों में नहीं हुआ नामांकन, नाबालिग फिर हो सकती हैं मनाव तस्करी का शिकार

5058news.jpg
द फॉलोअप टीम, गुमला 
गुलमा जिले में मानव तस्करी की शिकार लड़कियां दिल्ली व अन्य शहरों से मुक्त करा कर लायी गई थीं। पर मानव तस्करी की शिकार से बचाई गई लड़कियां शिक्षा से वंचित हो रही हैं, उनका स्कूलों में नामांकन नहीं हो रहा है। उनके नामांकन में खुद शिक्षा विभाग भी कोई कदम नहीं उठा रहा। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी गुमला में मानव तस्करी की शिकार 59 लड़कियों के नाम की सूचि गए शिक्षा विभाग को दिया था।  जिनका नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में हो सके और लड़कियां अपनी शिक्षा पूरी कर सके। 59 लड़कियों में अभी केवल 15 लड़कियों नामांकन ही हुआ है।  जिन लड़कियों का नामांकन अभी नहीं हुआ उनका नामांकन अब नये सत्र अप्रैल महीने में किया जायेगा। 

दोबारा तस्करी होने का है डर
सीडब्ल्यूसी की माने तो संभावना है कि नामांकन में देरी के कारण हो सकतीं हैं फिर से तस्करी का शिकार। वैसे लड़कियाँ जो अभी पढ़ना चाहती हैं, इनमे कोई 2 साल तो बहुत सात से आठ महीने से नामांकन के इंतज़ार में हैं। लेकिन अभी तक इस पर शिक्षा विभाग के तरफ से कोई सूचि नहीं आई है।