logo

Breaking News : नीरज सिन्हा बने झारखण्ड के नए डीजीपी

5070news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
झारखण्ड की राजधानी रांची से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. झारखंड सरकार ने 1987 बैच के आईपीएस नीरज सिन्हा को झारखंड का डीजीपी बनाया है. जैप डीजी के पद पर पदस्थापित नीरज सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीजीपी झारखंड के पद पर पदस्थापित किया गया. इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार की देर शाम सरकार की ओर से जारी कर दी गई है. गौरतलब के है 16 मार्च 2020 से झारखंड डीजीपी का पद प्रभार में चल रहा था. एमवी राव तब से प्रभारी डीजीपी की जिम्मेवारी निभा रहे थे.