logo

विधायक सरयू राय के दाहिने पैर में आया फ्रैक्चर, सारे कार्यक्रम रद्द

3942news.jpg
शनिवार की सुबह जमशेरदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय के पैर में मोच आ गई और उनके दाहिने पैर की छोटी उंगली फ्रैक्टर हो गई। वे कुछ दिनों से किरीबुरू के दौरे पर थे और वहीं पर वे सैर के लिए निकले थे। सैर के दौरान उनके पैर में मोच आई और दर्द बढ़ता गया। उन्होंने एक्स-रे कराया जो रिपोर्ट आई कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर है। सरयू राय जमशेदपुर वापस लौट आए और टीएमएच में प्लास्टर करवाया। डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने को कहा है। उन्होंने फिलहाल अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उक्त जानकारियां सरयू राय ने खुद ट्वीट कर दी है। 



खनन व वन क्षेत्रों का भ्रमण किया
किरीबुरू के उन्होंने खनन व वन क्षेत्रों का भ्रमण किया। सरयू राय ने बताया कि दो दिन तक सारंडा वन के किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, करमपदा, गुआ, सलाई, सेडल में खनन और वन क्षेत्रो को देखा। उनका कहना है कि पांच वर्ष से कतिपय लीजधारी ही खान और वन विभाग चला रहे थे। पूर्ववर्ती सरकार की अनियमितताओं का पाप चुनिन्दा जगहों पर खुलेआम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें.....