द फॉलोअप टीम दिल्ली :
रोनाल्डो और मेसी की बादशाहत को ख़तम करते हुए इस साल रॉबर्ट लवेंडावास्की फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बन गए हैं। फुटबॉल की दुनिया में रॉबर्ट ने अपनी नई पहचान बना ली है। इससे पहले क्रोएशिया के लुका मौद्रिक अकेले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने 2008 के बाद से मेसी या रोनाल्डो के अलावा यह पुरस्कार जीता था। मौद्रिक ने 2018 में यह पुरस्कार जीता था और 2008 के बाद से मेसी और रोनाल्डो के अलावा अब सिर्फ इन दोनों को ही यह पुरस्कार मिला है। पोलैंड के दिग्गज प्लयेर माने जाने वाले लवेंडोवास्की ने बायर्न म्यूनिख के लिए 117 गोल 201 में किए वाही उन्होंने पोलैंड की टीम के लिए 63 गोल किए थे।
ये भी पढ़ें.......
बायर्न म्यूनिख को दिलाई कई खिताबी जीत
लेवानदोवस्की के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बायर्न ने इस साल चैंपियंस लीग, जर्मन लीग, जर्मन कप और यूएफा सुपर कप में खिताबी जीत हासिल की थी। फीफा ने वर्चुअल समारोह का आयोजन ज्यूरिख में किया, लेकिन इसके अध्यक्ष जियानी इनफैटिनो उन्हें व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार देने म्यूनिख गए।