द फॉलोअप टीम, हजारीबाग
हजारीबाग पुलिस ने महावीर सोरेन दस्ते के एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली ने व्यवसायियों को धमकी देकर लेवी मांगने की बात स्वीकारी है।
महावीर सोरेन के घर पर छापेमारी
जिले के एसपी कार्तिक एस ने बताया कि नक्सली हीरालाल बेसरा को एसआईटी टीम ने शुक्रवार की रात कोल्हू मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। वह टाटी झरिया थाना क्षेत्र के कोल्हू का रहने वाला है। गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर हार्डकोर नक्सली महावीर सोरेन के घर में पुलिस ने छापेमारी की। जहां से वर्दी, नक्सली साहित्य, नक्सली लेटर पैड, लेवी रसीद सहित कई और सामान बरामद किया गया। आपको बता दें कि हीरालाल बेसरा की गिरफ्तारी के बाद से महावीर सोरेन फरार चल रहा है। महावीर 17 सीएलएक्ट मामले में जेल जा चुका है। हाल ही में जेल से छूटने के बाद एक बार फिर से इलाके में संगठन को स्थापित करने में जुटा है। एसपी ने कहा कि महावीर नई टीम बनाकर जिले के टाटीझरिया बिष्णुगढ़ और बरकट्ठा थाना क्षेत्र में व्यापारी, कृषक, खदान मालिक और ठेकेदारों से लेवी मांगने का काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें...