logo

लातेहार व छत्तीसगढ़ पुलिस के साझा ऑपरेशन से मिली कामयाबी, पकड़े गए 5 डकैत, कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

2904news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार
लातेहार पुलिस के स्टिंग ऑपरेशन में डकैत गिरोह के 5 युवकों को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह छत्तीसगढ़ से आकर लातेहार में अड्डा जमाए हुए था। गिरोह लातेहार के महुआडांड़ समेत आसपास के इलाके में लूटपाट जैसी घटना को अंजाम दे चुके हैं। हाल ही में डकैतों ने महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव के एक व्यवसायी के घर को बंदूक की नोक पर डकैती कर ली थी और घर के कई कीमती सामान और पैसे लेकर चंपत हो गए थे। घटना के बाद पुलिस को इन डकैतों की तलाश थी।

लातेहार व छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस हिरासत में लिए गए सभी डकैत छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहनेवाले हैं। लातेहार पुलिस को इनपुट मिली थी कि घटना को अंजाम देनेवाले डकैत झारखंड राज्य से सटे छत्तीसगढ़ राज्य के हैं। गिरफ्तारी के लिए लातेहार पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद ली। इसके बाद पांच डकैतों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई। पुलिस की गिरफ्त में रिजवान खान, अनीश खान, शाहिद आलम, अजय कुमार और तौफीक अंसारी के नाम शामिल हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चोरी की एलसीडी, जेवर, मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं।