logo

कोडरमा : डीसी की सराहनीय पहल, कुम्हारों से खरीदे एक लाख रुपये के दीये

2187news.jpg
द फाॅलोअप टीम, कोडरमा
डीसी ने जिलावासियों से प्लास्टिक के दीये की जगह मिट्टी के दिये खरीदने की अपील की है। अपनी अपील में उन्होंने कहा है कि स्थानीय, मेहनती एवं कुशल गरीब परिवारों के द्वारा बनाये हुए दीये खरीदें, इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। 

कोडरमा के अधिकारियों ने खरीदे मिट्टी के दिये 
दीवाली के अवसर पर कोडरमा के स्थानीय कुशल कुम्हार भाइयों के द्वारा बनाये हुए एक लाख रुपये कीमत के मिट्टी के दीये डीसी रमेश घोलप,  डीडीसी आर रॉनीटा, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता, एसडीओ मनीष कुमार, जिले के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने खरीदे। इन अधिकारियों ने मुम्हारों के घर जाकर दीये खरीदे।