logo

जसप्रीत बुमराह ने दिखाया अपना जलवा , तोड़ दिया कपिल देव का रेकॉर्ड

3704news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
कप्तान कोहली के बाद अब भारत के दिग्गज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने नया रिकॉर्ड कायम किया। बुमराह ने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 4 विकेट तो वहीं दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए। मेलबर्न में बुमराह अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था। पिछले दौरे पर इसी मैदान पर खेले गए टेस्ट में बुमराह ने 9 विकेट लिए थे तो वहीं इस बार 6 विकेट लेने में सफल रहे।  मेलबर्न में बुमराह ने अबतक 15 विकेट ले लिए हैं। इस मैदान पर विकेट लेने के मामले में बुमराह ने महान क्रिकेटर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अपनी इस उपलब्धि पर बुमराह ने कहा, 'मैं आंकड़ों पर नजर नहीं रखता। इससे दबाव बनता है। मैं बस अपनी बॉलिंग पर ही ध्यान देता हूं।

अपनी शानदार पारी से शीर्ष पर रहे बुमराह 
बुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 20.68 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मार्शल ने 81 टेस्ट मैचों में 20.94 की औसत से 376 विकेट लिए। वहीं, जोएल गार्नर ने 58 टेस्ट मैचों में 20.97 की औसत से 259 विकेट लिए। उनके अलावा एम्ब्रोस ने 98 टेस्ट मैचों में 20.99 की औसत से 405 विकेट चटकाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नंबर आता है। उन्होंने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 21.51 की औसत से 153 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत से 536 विकेट लिए।