logo

कोलकाता भेजा जा रहा था अवैध कोयला, आईएसएफ और होमगार्ड जवानों ने तस्करों को धर-दबोचा

7084news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद : 
कोयलांचल में कोयला तस्करों का दुस्साहस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिले के निरसा स्थित ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बरमुरी कोलियरी अंतर्गत नदी किनारे सीआईएसएफ और होमगार्ड के जवानों ने छापेमारी की। इस दौरान करीब 10 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि नदी के रास्ते इस अवैध तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था। इसे राज्य की सीमा पार कर कोलकाता भी भेजा जा रहा था। 

जानें क्या था पूरा माजरा 
मैथन थाना प्रभारी माइकल कोड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरमुरी कोलियरी नदी किनारे कोयला तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अवैध तरीके से कोयला जमा कर उसे नाव के माध्यम से बंगाल भेजने की तैयारी की जा रही है। सूचना के आधार पर संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें लगभग 10 टन कोयला जब्त किया गया।

दोषियों पर कार्रवाई होगी
जब्त कोयला को ईसीएल सेंट्रल पुल भिजवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कारोबार में जितने भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें धनबाद में आए दिन कोयले की अवैध तस्करी की जाती है। पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने कई लोगों को जेल भी भेजा है, बावजूद ये कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।