logo

इफको बना विश्व का सर्वश्रेष्ठ सहकारी संस्था, 300 संस्थाएं छुटी पीछे

4365news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
कृषि सेवाएं उपलब्ध कराके देश के किसानों को समृद्ध बनाने वाली कंपनी इफ़को ने विश्व पटल पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उर्वरक क्षेत्र में देश की अग्रणी सहकारी संस्था इफको को विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ सहकारी संस्था घोषित किया गया है। इंटरनेशनल को-आपरेटिव एलायंस (आईसीए) द्वारा वर्ष 2020 के लिए प्रकाशित 9वीं वार्षिक विश्व सहकारी मॉनिटर (डब्ल्यूईएम) में इफको को विश्व के शेष को-ऑपरेटिव संस्था का दर्जा दिया गया है। 
 
ये भी पढ़ें.......

300 सहकारी संस्थाओं को पीछे छोड़ा इफको ने
विश्व की 300 सहकारी संस्थाओं में पहला स्थान इफको को जीडीपी के प्रति व्यक्ति कारोबार के आधार पर मिला है। इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने कहा कि यह उपलब्धि इफको के लिए गौरव की बात है।आपको बता दें कि आईसीए विश्व के 110 देशों के 315 को-ऑपरेटिव संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करता है। इस संस्था ने इफको को दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ को-ऑपरेटिव का दर्जा दिया है।