logo

खुशखबरी : सस्ता हुआ बैंक लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा ने दर घटाई

2380news.jpg
द फाॅलोअप टीम, मुंबई 
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी कटौती कर दी। यह कटौती सभी अवधि (टेनर) के कर्ज की एमसीएलआर में की गई है। सरकारी बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि एमसीएलआर में यह कटौती गुरुवार 12 नवंबर 2020 से प्रभावी होगी।

अब क्या होगी ब्याज की दर 
ताजा कटौती के बाद एक साल वाले कर्ज की डब्स्त् अब 7.5 फीसदी से घटकर 7.45 फीसदी हो गई। 1 वर्षीय टेनर वाली डब्स्त् सभी कंज्यूमर लोन के लिए बेंचमार्क का काम करती है। इन कंज्यूमर लोन में ऑटो, रिटेल और हाउसिंग लोन आते हैं।

ये भी पढ़ें.......