logo

वार्ड 10 और 19 में सड़क व नाली का किया गया शिलान्यास

3003news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
बुधवार को मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और विधायक सीपी सिंह ने 14वें वित्त आयोग के तहत आवंटित राशि से दो सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस क्रम में वार्ड-19 स्थित बरियातू रोड स्थित कमलनयन अपार्टमेंट के समीप गौतम बुद्ध मार्ग से पुराना नाली डीआइजी मैदान होते हुए राजकीय बारियातू हाई स्कूल से गौतम बुद्ध मार्ग नगर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। 

इस सड़कों का हुआ शिलान्यास 
45.50 लाख की लागत से 800 फ़ीट पीसीसी सड़क व 1850 वर्गफीट नाली का निर्माण होगा। इसी प्रकार, वार्ड 10 व 19 स्थित ज्ञानरंजन चौक से धोबी घाट, मुर्गी फार्म रोड होते हुए गुलमोहर पार्क रोड और आरती राजा के घर से पंकज जायसवाल के घर तक सड़क चौड़ीकरण व आरसीसी कालीकरण सड़क का निर्माण होगा। 2.50 करोड़ की लागत से 8200 फीट नाली व 5230 फ़ीट बिटुमिनस सड़क का निर्माण होगा। इन दोनों योजनाओं को पूरा करने की समयावधि 09 माह है। इस अवसर पर वार्ड-19 की पार्षद रोशनी खलखो, वार्ड-10 के पार्षद अर्जुन यादव, लालपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें.......