logo

पीएम आवास के निकट पहुंचे किसान, आन्दोलन के समर्थन में उतरी दिल्ली सरकार

2863news.jpg
द फाॅलोअप टीम, नई दिल्ली 
दिल्ली सरकार अब किसान आन्दोलन के समर्थन में खुल कर सामने आ गयी है। दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल सरकार से नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेल बनाने की इजाजत मांगी थी लेकिन सरकार ने उसे देने से मना कर दिया। इस मामले में दिल्ली सरकार ने कहा है कि किसानों को अहिंसक आंदोलन का हक है।

पीएम आवास तक पहुंचे आन्दोलनकारी किसान
आंदोलनकारी किसानों का हुजूम दिल्ली में प्रवेश कर चुका है। कुछ किसान 7 आरसीआर स्थित प्रधानमंत्री आवास तक पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि पीएम हाउस तक जाने वालों में आम आदमी पार्टी के कुछ नेता भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने किसानों और आप नेताओं को हटाया।

किसान आंदोलन के समर्थन में आई दिल्ली सरकार
दिल्ली पुलिस की अर्जी को नामंजूर करते हुए केजरीवार सरकार ने कहा है कि किसानों की मांगें जायज हैं। दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अहिंसक तरीके से आंदोलन करते किसानों को जेल में नहीं डाला जा सकता। 

ये भी पढ़ें.......

कैप्टन ने केन्द्र सरकार से लगाई गुहार 
दूसरी तरफ, पंजाब सीएमओ की तरफ से जारी बयान के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र से गुहार लगाई है कि फौरन किसानों से बातचीत कर हालात शांत करने की कोशिश करें।