logo

राज्य में सिनेमाघरों को दोबारा खोलने पर हो रहा विचार-विमर्श, एक-दो दिनों में दिया जायेगा निर्णय

5346news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
कोरोना काल में बंद हुए सिनेमा घरों को दोबारा शुरू खोले जाने को लेकर राज्य में अब तक कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं की गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार सिनेमा हॉल प्रेक्षागृह व अन्य मनोरंजन गृह आदि खोलने पर गंभीरता से विचार कर रही है, और इसे दोबारा खोले जाने पर सरकार सशर्त अनुमति देगी। इस संबंध में निर्णय एक दो दिनों में लिया जा सकता है। बता दें की पिछले महीने सिनेमा हॉल संचालकों ने राज्य सरकार से सिनेमा हॉलों को दोबारा खोले जाने के लिए गुहार लगाई थी। सिनेमा हॉल व मनोरंजन गृह के संचालकों का कहना है कि राज्य में जब हर प्रकार के आयोजन हो रहे है साथ ही अन्य राज्यों में मॉल और मार्ट आदि भी खुल चुके हैं। तो ऐसे में सिनेमा हॉल को भी शर्त के साथ खोलने की मंजूरी मिलनी चाहिए। 

लगाना होगा विशेष प्रकार का एयर कंडीशन  
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने सिनेमा हॉल संचालकों को एक अनोखे प्रकार का एयर कंडीशन सिनेमा हॉल में लगाना अनिवार्य करने पर भी विचार कर रही है। इसके साथ ही ऐसा कहा गया है की इससे कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने में काफी सहायक होगा। झारखंड में सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति मिल जाती है, तो इससे राज्य सरकार को भी मनोरंजन कर के रूप में राजस्व की प्राप्ति होने लगेगी।