logo

छत्तीसगढ़ : एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 10 जवान गंभीर

2920news.jpg
द फॉलोअप टीम, रायपुर
छत्तीसगढ़ के सुकमा के चिंतागुफा क्षेत्र में शनिवार देर रात नक्सलियों द्वारा किये IED ब्लास्ट में COBRA बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए। इसी के साथ सेकंड इन कमांड दिनेश सिंह सहित 9 जवान घायल हो गए हैं। इनमें से 7  जवानों का उपचार रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में कराया जा रहा है। 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं 2 जवानों का इलाज सुकमा स्थित कैंप में ही चल रहा है। 

असिस्टेंट कमांडेंट सहित 10 जवान घायल हुए 
चिंतलनार, बुरकापाल और चिंतागुफा बेस कैंप से COBRA, STF और DRG के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर चिंतागुफा क्षेत्र पहुंचे थे। रात के करीब 8.30 बजे अरबराज मेट्टा पहाड़ियों के पास IED ब्लास्ट हुआ। इसकी चपेट में आकर COBRA 206वीं बटालियन के सेकंड इन कमांड दिनेश सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव सहित 10 जवान घायल हो गए। घायलों को चिंतलनार फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में इलाज के दौरान नितिन शहीद हो गए।