logo

बड़ी सफलता : बूढ़ा पहाड़ के पास नक्सलियों ने लगाया था 46 IED बम, पुलिस ने सभी को किया डिफ्यूज

5040news.jpg
द फॉलोअप टीम, गढ़वा 
राज्य पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को ध्वस्त करते हुए एक और कामयाबी अपने नाम की है। भंडरिया के बूढ़ा पहाड़ जंगल क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार की शाम 46 IED बम बरामद किया, जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि बम नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लगा रखा था। 46 शक्तिशाली IED नक्सलियों द्वारा भंडरिया के कुल्ही इलाके के पगडंडी रास्ते में 150 मीटर की दूरी तक बिछाया गया था, जो बूढ़ा पहाड़ जंगल क्षेत्र से एकदम निकट पर है। बता दें की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और CRPF के 172 बटालियन द्वारा भंडरिया के बूढ़ा पहाड़ जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इसके तहत पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि भंडरिया के बूढ़ा पहाड़ जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा बम लगाया गया है।

पहले भी होती रही हा साजिश 
बता दें कि पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और CRPF के संयुक्त अभियान के दौरान 46 IED बम बरामद किए गए। जिसे एक-एक कर के डिफ्यूज कर दिया गया। पुलिस और सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज करने की ज़िम्मेदारी उठाई थी। नक्सलियों द्वारा बिछाए गए इस साजिश को ध्वस्त करने के साथ ही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। बता दें की राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने उनके विरुद्ध अभियान चला रही है।