logo

पाक और चीन की खैर नहीं 1 मिनट में 5 बार फायरिंग कर उनके छक्के छुड़ाने के लिए तैयार भारत की एटीएजीएस

3441news.jpg
द फॉलोअप टीम बालासोर
पाक और चीन की अब खैर नहीं। दुश्मन फौजों को दूर से ही निशाना बनाने के लिए भारत की हॉवित्जर एटीजीएएस तोप तैयार है। इसका परीक्षण उड़ीसा के बालासोर फायरिंग रेंज में हुआ। डीआरडीओ के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि यह दुनिया की सबसे बेहतरीन तोप है। एटीएजीएस के फील्ड ट्रायल के दौरान डीआरडीओ के वैज्ञानिक शैलेन्द्र वी गडे ने कहा कि हॉवित्जर तोपें चीन सीमा के करीब सिक्किम और पाकिस्तान सीमा के करीब पोखरण में दो हजार राउंड फायरिंग कर चुकी है। 

ये भी पढ़ें.......

सिर्फ़ भारत के पास है यह बेहतरीन हथियार 
एक मिनट में पांच राउंड फायार करने की क्षमता रखने वाली यह तोप दुनिया में केवल भारत के पास है। भारतीय सेना में दिग्गज बोफोर्स की तुलना में दुनिया के किसी भी अन्य तोपखाने से बेहतर है। जिसमें इजरायल का एटीएचओएस गन भी शामिल है। उन्नत टेड आर्टिलरी गन सिस्टम द्वारा विकसित किया गया है और दो फर्म भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है।