logo

रांची से पहले की तरह शुरू होंगी विमान सेवायें, पटना के लिए भी जल्द शुरू की जाएगी सीधी विमान सेवा

5045news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची  
राज्य में एक बार फिर पहले की तरह विमान सेवायें शुरू हो सकती है, बता दें की रांची में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और एयरपोर्ट प्रबंधन की बैठक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर में हुई। बुधवार को हुई इस बैठक में एयरपेार्ट के निदेशक विनोद शर्मा भी शामिल हुए। बैठक में एयरपोर्ट से पर्याप्त संख्या में विमान सेवा नहीं होने के कारण हो रही परेशानियों पर चर्चा की। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पूर्व की क्षमता से 80 फीसदी तक फ्लाइट चलाने का निर्देश है। जानकारी के अनुसार स्थिति सामन्य रहने पर अप्रैल के प्रथम सप्ताह से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से पहले की तरह सब ही जगहों के लिए विमान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि रांची से पटना के लिए भी जल्द ही सीधी विमान सेवा की शुरू की जाएगी। 

लोगों की परेशानी को देखते हुए जल्द शुरू होगी उड़ान सेवायें 
बता दें कि बैठक में चैंबर महासचिव राहुल मारु, कार्यकारिणी सदस्य शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार रांची से कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन विमान सेवाएं हैं, जबकि पुणे, जयपुर, भुवनेश्वर, रायपुर, पटना के लिए सीधी विमान सेवाएं अभी बंद हैं। जिससे लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि, बैठक के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की सारी विमान सेवायें दुबारा से जल्द शुरू हो सकती है।