logo

बिना परीक्षा दिए प्रमोट होंगे राज्य के 40 लाख बच्चे, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने तैयार किया प्रस्ताव

5348news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
इस वर्ष कक्षा पहली से लेकर सातवीं तक के बच्चों को डायरेक्ट प्रमोशन मिलेगा। जी हाँ, इस वर्ष बिना परीक्षा के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट किया जायेगा। जानकारी के अनुसार शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य के पहली से लेकर सातवीं कक्षा तक के लगभग 40 लाख बच्चों को प्रमोट करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इन कक्षाओं के बच्चों के लिए बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई साल भर ऑनलाइन हो रही है, लेकिन बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है, यदि ऐसे में उनकी परीक्षा लेना उचित नहीं होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ने लगभग 40 लाख बच्चों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इसके लिए तमाम विषयों की जानकारी देने के उद्देश्य से एक खास कोर्स भी चलाया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें अगली कक्षा की तैयारी शुरू करते हुए प्रमोट किया जायेगा। 

कम हो सकता है सिलेबस 
जानकारी के अनुसार बच्चों को प्रमोट करने के बाद नए सत्र में सिलेबस में भी कटौती की जा सकती है। इसके साथ ही कई सब्जेक्ट को हटा भी दिया जाएगा जिसकी उतनी ज़रूरत नहीं होती। वाही, जिन विषयों को लेकर परेशानी होगी उन विषयों से जुड़े शिक्षकों की ओर से प्रमोट किए गए विद्यार्थियों के लिए स्पेशल क्लासेस का भी आयोजन किया जायेगा।