logo

राज्य के 2000 ग्रामीण युवा रोजगार से जुड़ेंगे, केंद्र सरकार को भेजी गई सूची, प्रशिक्षण भी दिया जाएगा

2754news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
नेहरू युवा केंद्र सगंठन (एनवाइकेएस) की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य के 2000 ग्रामीण युवक-युवतियों का चयन किया गया है। इन युवाओं की सूची केंद्र सरकार को भेज दी गई है। रोजगार देने से पहले उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र संगठन की उपनिदेशक हनी सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष आत्मनिर्भर भारत की योजना से जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाए गए हैं।

ट्रेनिंग के दौरान न्यूनतम मानदेय मिलेगा
उन्होंने बताया कि युवाओं को काम से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए चयनित युवाओं को सीधे उनके मोबाइल पर उनके क्षेत्र में शुरू होनेवाली फैक्ट्री या अन्य संबंधित क्षेत्र के काम के बारे में जानकारी दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान भी उन्हें न्यूनतम मानदेय दिया जाएगा। 

घरेलू कार्यों में युवतियों को प्राथमिकता 
बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा सहमति मिलने के बाद चयनित युवाओं को गारमेंट फैक्ट्री, कंस्ट्रक्शन, सुरक्षा सर्विस, लॉजिस्टिक्स, टेक्नीशियन, मशीन ऑपरेटर आदि क्षेत्रों में काम देने के अलावा छोटे उद्योगों से भी जोड़ा जाएगा। गारमेंट, फैक्ट्री वर्क और घरेलू कार्यों के लिए युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी।