द फॉलोअप डेस्क
महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऑटोमोबाइल कंपनी के कर्मचारियों को ऐसा समोसा परोसा गया, जिसके अंदर आलू की जगह कॉन्डम,बैंडेज और गुटखा भरवा दिया है। इस घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ।इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। घटना का संदेह कैंटीन के पुराने ठेकेदार पर गया है। कहा जा रहा है कि ठेका वापस लेने से नाराज ठेकेदार ने बदले की भावना से यह सब किया है। हालांकि पुलिस इसपर जांच कर रही है। अबतक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।
समोसों के अंदर से कॉन्डम, प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला निकाला
पुणे के चिंचवड में 9 अप्रैल को चिकाली पुलिस थाने में औंध स्थित कैटरिंग सर्विस कंपनी के जनरल मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। इसी कंपनी के पास ऑटोमोबाइल कंपनी में खाना सप्लाई करने का ठेका था। घटना को लेकर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, '27 मार्च को एक ऑटोमोबाइल कंपनी के कर्मचारियों को कैंटीन द्वारा परोसे गए समोसों को लेकर शिकायत मिली थी। समोसों के अंदर से कॉन्डम, प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला और पत्थर मिले हैं। केटरिंग कंपनी ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।'
बिजनेस में यूं निकाली दुश्मनी
अबतक की पुलिस जांच के दौरान पता चला कि केटरिंग ठेकेदार ने इलाके के ही एक ठेकेदार को समोसे सप्लाई करने का ठेका दिया था। लेकिन कुछ दिन पहले समोसे के अंदर से बैंडेज मिला था। जिसके बाद उससे ठेका वापस ले दूसरे शख्स को ठेका दे दिया गया था। जांच में पता चला कि पुराने ठेकेदार ने अपने दो कर्मचारियों को नए ठेकेदार का काम खराब करने के लिए उनके पास भेजा था। घटना में हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से तीन मौजूदा ठेकेदार की फर्म से जुड़े लोग हैं और दो पुरानी फर्म के ठेकेदार से जुड़े हैं।'
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86