logo

सौगात-ए-मोदी : ईद में मिलने वाले PM गिफ्ट में मुस्लिम महिला और पुरुषों के लिए क्या होगा खास, जानिए

EID.jpg

द फॉलोअप डेस्क

ईद से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गरीब मुसलमानों के लिए एक विशेष तोहफा देने का फैसला किया है। पार्टी ने 'सौगत-ए-मोदी' नामक अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत 32 लाख गरीब मुसलमानों को गिफ्ट दिए जाएंगे। इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से होगी, और इसकी निगरानी BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बीजेपी का उद्देश्य है कि गरीब मुसलमान भी शान से ईद मना सकें, और इसके लिए उन्हें एक किट गिफ्ट की जाएगी।
बीजेपी के 32 हजार कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, और प्रत्येक कार्यकर्ता को एक मस्जिद की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस प्रकार, पूरे देश में 32 हजार मस्जिदों को कवर किया जाएगा और ईद से पहले गरीब मुसलमानों को यह गिफ्ट दिया जाएगा। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न त्योहारों जैसे ईद, भारतीय नववर्ष, नौरूज, ईस्टर, और गुड फ्राइडे को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है।
'सौगात-ए-मोदी' किट में क्या होगा? इस किट में कपड़े, सेंवइयां, खजूर, मेवे, चीनी और महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा, जबकि पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा का कपड़ा शामिल होगा। यह किट उन मुस्लिम परिवारों को वितरित की जाएगी, जो अपनी त्योहारी खुशियां सही तरीके से नहीं मना पाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक किट की कीमत लगभग 500 से 600 रुपये होगी। इसके अलावा, बीजेपी जिला स्तर पर ईद मिलन कार्यक्रम भी आयोजित करेगी, जो पार्टी की विभिन्न योजनाओं को मुस्लिम समुदाय तक पहुंचाने और एनडीए को राजनीतिक समर्थन प्राप्त करने का एक तरीका होगा।
 

Tags - NATIONALNATIONALNEWSNATIONALPOSTEIDPMPMNEWSEIDISAUGATEMODILATESTNEWS

Trending Now