logo

“मैं कोटा में तैयारी कर रहा था, फूफा ने कहा सब सेटिंग हो गया है आ जाओ”; NEET मामले में गिरफ्तार अनुराग का कबूलनामा  

NEET20.jpg

द फॉलोअप नेशलन डेस्क 

“मैं कोटा में तैयारी कर रहा था, फूफा ने कहा सब सेटिंग हो गया है आ जाओ”; NEET मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुराग यादव ने अपने कबूलनामे में ये बात कही है। बता दें कि अनुराग यादव ने पुलिस के समक्ष लिखित में कबूलनामा प्रस्तुत किया है। इसमें यादव ने कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं। यादव ने कबूलनामा में लिखा है, मेरा नाम अनुराग यादव, उम्र 22 वर्ष है। मैं परिदा, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर का निवासी हूं। अपना  बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाना पर दरोगा जी के समक्ष दे रहा हूं। मैं नीट परीक्षा की तैयारी कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर कर रहा था। मेरे फूफा सिकंदर यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। मेरे फूफा द्वारा बताया गया कि 05.05.24 को नीट की परीक्षा है। कोटा से वापस आ जाओ। परीक्षा की सेटिंग हो चुकी है।“ 

प्रश्न और उत्तर रटवाये गये 

कबूलनामा में यादव ने लिखा है, “मैं कोटा से वापस आ गया और मेरे फूफा ने 04.05.24 को रात में अमित आनंद एवं नीतिश कुमार के पास मुझे छोड़ दिया। यहां पर नीट के परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दिया गया। साथ ही रात में पढ़वाया और रटवाया गया। यादव ने कहा, “मेरा सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल में था। मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था वही सही सही परीक्षा में मिल गया। परीक्षा के बाद अचानक पुलिस पहुंच गयी और मुझे पकड़ लिया। मैं अपना अपराध स्वीकार करता हूं।“

सुप्रीम कोर्ट में है मामला 

इधर, इसी मामले में शिक्षा विभाग ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर बताया कि नीट (यूजी)-2024 से संबंधित ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को पहले ही पूरी तरह सुलझा लिया गया है। बयान में कहा गया कि बिहार EOU की ओर से रिपोर्ट प्राप्त होने पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में नीट-यूजी मामले पर सुनाई जारी है। अदालत ने इसकी काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर एक बार इनकार कर दिया है। इससे पहले 11 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने यह अपील खारिज की थी।

 
 

Tags - NEETAnurag Yadavconfessionpaper leak