logo

गुजरात : वडोदरा में दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस पर फेंके पेट्रोल बम

vadodara.jpg

डेस्कः
गुजरात के वडोदरा में दो गुटों में दिवाली की रात हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई। उपद्रवियों ने पुलिस के सामने ही पेट्रोल बम भी फेंके। घटना पानीगेट के मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास हुई है। उपद्रवियों ने  सभी ने स्ट्रीट लाइट पर भी पत्थर चलाए। डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई की जा रही है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।  दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। पेट्रोल बम के हमले में के एक अधिकारी बाल-बाल बच गए। 

 

इस घटना की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें दिख रहा है कि किस तरह पुलिस अधिकारी के सामने पेट्रोल बम फेंके गए हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वडोदरा जैसे शहर में इस तरह से हिंसा होना पुलिस के लिए चुनौती मानी जा रही है। बता दें कि सामुदायिक की घटना इससे पहले गुजरात के खेड़ा में भी सामने आ चुकी हैं। 

 

गौरतलब है कि यहां मामला तब और बढ़ गया जब मामूली विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए।दोनों गुटों ने जमकर पथराव किया।भीड़ ने वाहनों में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की. दंगाइयों ने पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पूरे इलाके में पुलिस की सघन गश्त की जा रही है.