logo

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, इस सीट से होंगे उम्मीदवार 

delhi8.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे चुनाव। मिल रही खबरों के मुताबिक विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना सीट से और बजरंग पुनिया बादली सीट से चुनाव लडेंगे। माना जा रहा है कि इससे हरियाणा चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी। बता दें कि बुधवार को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। बजंरग पुनिया और विनेश फोगाट 2023 में बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर सड़क पर उतर आये थे। 

सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही थीं कि विनेश और बजरंग पुनिया कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। अब ये तय हो गया है कि विनेश जुलाना और बजरंग पुनिया बादली सीट से चुनाव लड़ेंगे। कुछ खबरों में कहा गया है कि कांग्रेस शुरू में चाहती थी कि विनेश गुड़गांव के पास किसी सीट से चुनाव में उतरे। लेकिन विनेश जुलाना से ही चुनावी मैदान में उतरना चाहती थीं। 

Tags - Vinesh Phogat Bajrang Punia elections Congress ticket National News