logo

राज्यसभा में सांसद की सीट से 500 के नोटों की गड्डी मिलने पर हंगामा, चल रही जांच

shilpiu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों पक्षों की ओर से जमकर हंगामा हो रहा है। इसी बीच गुरुवार को उच्च सदन राज्यसभा में नोटों की गड्डी प्राप्त होने की सूचना मिलने के बाद जमकर हंगामा हुआ। बताया गया कि नोटों की गड्डी कांग्रेस सांसद की सीट से मिले हैं। ये कार्यवाही के बाद सदन की जांच के दौरान ये बरामद की गई है। लेकिन अब इस लेकर जांच की मांग हो रही है। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि यह घटना सामान्य नहीं है और ये सदन की गरिमा पर चोट है। इस घटना की सभापति को जांच करानी चाहिए। वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और पीयूष गोयल ने भी मामले में जांच की बात कही।सभापति जगदीप धनखड़ ने दी थी नोट मिलने की जानकारी
बता दें कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच पड़ताल के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से 500 रुपये के नोटों की एक गड्डी बरामद की। गड्डी में 100 नोट हैं। यह सीट वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। उन्होंने आगे बताया कि मामला मेरे संज्ञान में लाया गया और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और जांच चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि नोट असली हैं या नकली।

Tags - Rajya Sabha MP Congress MP Bundle of Rs 500 notes Investigation Chairman Jagdeep Dhankhar