logo

कोल्हान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार फंसी गड्ढे में, बारिश में छाता लेकर पहुंचे जनता के बीच 

NEWS00231.png

द फॉलोअप डेस्क 
कोल्हान प्रमंडल के बहरागोड़ा में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार गड्ढे में फंस गई। दरअसल झमाझम बारिश के बीच जनसभा को संबोधित करने के बाद शिवराज सिंह चौहान हेलीपेड की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान ये घटना घटी। हांलाकि केंद्रीय मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। कार के गड्डे में फंसने के बाद शिवराज सिंह चौहान छाता लेकर जनता के बीच गए। किसी से हाथ मिलाया तो किसी के साथ फोटो खिंचाई। बता दें कि लंबे समय तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को एमपी की जनता मामा कहकर बुलाती है। सोमवार को झारखंड की जनता के बीच शिवराज सिंह चौहान का लगभग वही रूप एक बार फिर से देखने को मिला। 


इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के बहरोगोड़ा में जनसभा को संबोधित किया। यहां उनके संबोधन के दौरान कुछ महिलाएं स्टेज पर पहुंच गईं और उनको गांव की माटी सौंपी। गांव की माटी देने के साथ महिलाओं ने शिवराज सिंह से राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने की बात कही। शिवराज ने इस दौरान कहा कि राज्य में बीजेपी के सत्ता में आने पर माटी, रोटी और बेटी तीनों सुरक्षित रहेंगी।

Tags - Union Minister Shivraj Singh Chauhan Kolhan Jharkhand News News Jharkhand