logo

Corona Update : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आज IMA के साथ बैठक, कोरोना से निपटने की तैयरियों की करेंगे समीक्षा

MANSUKH.jpg

दिल्लीः 
दूसरे देशों से कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। भारत की स्थिती अभी सामान्य है। इसलिए एक के बाद एक बैठक स्वास्थय मंत्रालय के तरफ से की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडपिया आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में वह कोरोना की तैयारियों और स्थिति का जाएजा लेंगे। पिछले 24 घंटे की स्थिति अगर देखें तो देश में 196 कोरोना के मामले सामने आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों की रेंडम को भी जांच की जा रही है। जिनमें से कुछ यात्री संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को 10 बजे से रविवार की शाम 7:00 बजे तक 455 यात्रियों की करुणा जांच की गई। जिसमें कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए।

झारखंड भी अलर्ट पर 
चीन में कोरोना हाहाकार के बीच झारखंड में कोरोना की स्थिती सामान्य है। हालांकि कोरोना पॉजिटिव मिलना शुरू हो गया है, दो दिन पहले 1 पॉजिटिव मरीज पाया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही झारखंड पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया था। झारखंड में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उच्चस्तरीय बैठक होगी। इस बैठक में कोरोना के संभावित खतरे पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही इससे निपटने के लिए भी राज्य सरकार रणनीति बनाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार राज्यभर में सभी अस्पतालों में 27 दिसंबर को डेमो किया जाएगा। जिसमें राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोरोना की संभावित खतरे को लेकर कितना तैयार है इसकी जांच होगी।