logo

BREAKING NEWS : धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसी, 2 मरे; 10 के दबने की आशंका

dhn1.jpg

धनबाद
इस वक्त झारखंड के धनबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में बड़ा हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से 2 लोगों की मौत हो गयी है। हालांकि स्थानीय लोग 10-12 लोगों के दबे होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। हालांकि अभी घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।

ये हैं मृतकों के नाम 

मरने वालों में एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के सियारकनाली निवासी यमुना राजवंशी और केशरकूलर निवासी तापस दास के नाम हैं। घटना के बाद आउटसोर्सिंग परिसर में लोगों का आनाजाना बंद हो गया है। इस घटना की बाबत कंपनी अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं।

चार माह से बंद है कोयला खनन

जहां हादसा हुआ है वहां, ईसीएल की ओर से मिट्टी भराई का काम शुरू हो गया है। जानकारी मिली है कि रविवार की देर रात एक दर्जन से अधिक लोग कोयले के अवैध खनन के लिए कापासारा ओपन कास्ट के मुहाने में प्रवेश कर गए। जबकि यहां कोयले की खुदाई चार महीने से बंद है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N