डेस्क :
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में बीती गुरुवार की रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के मुठभेड़ हुई। IG पुलिस विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या करने वाले दोनों आतंकियों को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ अगनहांजीपोरा इलाके में हुई।
लश्करे तैयबा के दो चरमपंथी मारे गए
मुठभेड़ में मारे गए दोनों चरमपंथी लश्करे तैयबा संगठन के है। मारे गए चरमपंथियों से एक एके-47 राइफ़ल और एक पिस्टल बरामद हुआ है। IG पुलिस विजय कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों में पुलिस ने हुई मुठभेड़ में कुल 10 चरमपंथियों को मार गिराया है। उन्होंने मारे गए चरमपंथियों में 7 का संबंध लश्करे तैयबा से जबकि तीन का जैशे मोहम्मद से संबंध होने की जानकारी दी ।
J&K | 2 encounters last night- 2 LeT terrorists killed in Sour,Srinagar; recovered 1 AK-47 &a pistol. In Awantipora encounter,2 LeT terrorists killed in connection with TV artist Amreen Bhat's murder. Total 10 terrorists- 7 LeT, 3 JeM killed in last 3 days:Vijay Kumar,IGP Kashmir pic.twitter.com/UqrtgB7AUa
— ANI (@ANI) May 27, 2022
राज्य में चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में आई तेज़ी
पिछले कुछ दिनों में चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में तेज़ी आई है। वही दूसरी ओर घाटी में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन जारी है और सरकार के ख़िलाफ़ नाराज़गी देखी जा रही है।