logo

आदिवासी भाषा "हो" आठवीं अनुसूची में शामिल होगी, गृहमंत्री से मिला आश्वासन; बिस्वा ने और क्या बताया

kejriwal013.jpg

रांची 

झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम में रहने वाले आदिवासी "हो" समाज के परिवारजनों की कई वर्षों से मांग थी कि "हो" भाषा (वारंग क्षिति लिपि) को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए। इस संदर्भ में, असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा और अखिल भारतीय हो भाषा एक्शन कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद सरमा ने मीडिया से कहा कि गृहमंत्री ने इस प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी और आश्वासन दिया कि भारत सरकार उनकी इस मांग पर विचार करेगी। साथ ही यह भी कहा कि मोदी सरकार देश के हर समाज की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 


 

Tags - Tribal language Ho Eighth Schedule Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News