रांची
झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनें 7 से 17 दिसंबर तक के लिए रद्द की गयी हैं। बता दें कि दक्षिम मध्य रेलवे के ओंगोल और वारंगल के बीच तीसरे रेलवे ट्रैक के निर्माण का काम चल रहा है। इसी के कारण रेलवे की ओऱ से ट्रैफिक ब्लाक की घोषणा की गयी है। तीसरे ट्रैक का निर्माण कार्य 7 से 17 दिसंबर तक जारी रहने की संभावना है। इसे देखते हुए इन रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है। इन ट्रनों का परिचालन अलग-अलग दिन स्थगित किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के ठहराव में भी बदलाव किया गया है।
टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
रेलवे से जारी सूचना के मुताबिक स्थगित ट्रेनों में से 2 चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर से यशवंतपुर तक जाती है। रेलवे ने सात व 14 को टाटा नगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18111 टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस का परिचालन स्थगित कर दिया है। वहीं रेलवे ने 10 और 17 दिसंबर को यशवंतपुर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18112 यशवंतपुर टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन भी रद्द कर दिया है।
टाटा इतवारी अब हिमगिर में भी रुकेगी
नयी व्यवस्था के तहत रेलवे ने चार ट्रेनों का ठहराव हिमगिर स्टेशन में भी करने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में ट्रेन संख्या 18113/18114 टाटा बिलासपुर टाटा और 18109/18110 टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं। वहीं, 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस 4 से हिमगिर स्टेशन में रात 2:55 में आकर रुकेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 2:57 में रवाना होगी। वापसी में ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस 5 दिसंबर से रात को 9:47 बजे हिमगिर स्टेशन में रुकेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 9:49 में रवाना होगी। वहीं, चक्रवात मिचौंग की वजह से ट्रेन संख्या 06059 कोयंबत्तूर- बरौनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (वाया- रांची) को सिर्फ 5 दिसंबर को कोयंबत्तूर से रद्द की गयी है।