द फॉलोअप डेस्क
गुजरात के वडोदरा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां झील में नाव के पलट जाने से 10 बच्चों के साथ 12 लोगों की जान चली गयी है। मरने वाले सभी बच्चे वडोदरा के सनराइज स्कूल के छात्र हैं। हादसा गुरुवार को मध्याह्न शहर के हरणी लेक में हुआ है। मिली खबर के मुताबिक मरने वालों में दो शिक्षक भी शामिल हैं। वहीं नाव पर सवार 15 लोगों को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है। बताया जाता है कि सभी बच्चे सामूहिक भ्रमण पर निकले थे। इस बीच वे घूमने के लिए हरणी लेक पहुंचे थे।
क्यों पलटी नाव
बताया जाता है कि हादसे में दो शिक्षकों की भी जान चली गयी है वहीं, दो शिक्षकों को बचाया भी गया है। हादसे का कारण नाव का ओवर लोड होना बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त नाव में 16 लोगों की क्षमता थी, लेकिन हादसे के समय इसमें 28 लोग सवार थे। इसी की वजह से नाव चालकों का नाव पर से नियंत्रण समाप्त हो गया और हादसा हुआ। वहीं, गुजरात के सीएम भपेंद्र पटेल ने घटना को हृदयविदारक बताया है। कहा है कि उनकी संवदेनाएं बच्चों और मृतकों के परिवार के साथ हैं। उन्होंने बचाव दल को गुम लोगों को ढूंढने का आदेश दिया है।