logo

ज्ञानवापी  : बनारस की जिला अदालत में आज की सुनवाई पूरी,कोर्ट में क्या हुआ

Gyanvapi-1-12.jpg

डेस्क :
बनारस की जिला अदालत में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज की सुनवाई पूरी हो गई है।अगली सुनवाई 30 मई को होगी। बनारस की ज़िला अदालत ने अंजुमन इस्लामिया कमिटी की याचिका पर आज सुनवाई की। अजुंमन इस्लामिया ने हिन्दू पक्ष की याचिका का विरोध किया है, जिसमें सर्वे रिपोर्ट पर सुनवाई की मांग की गई है। 

मुस्लिम पक्ष के अनुसार 1991 की कानून का हो रहा है उल्लंघन 
हिन्दू महिलाओं की याचिका में दावा किया गया था कि ज्ञानवापी मस्जिद की जगह पहले मंदिर था और इसे मुग़ल शासक औरंगज़ेब में तोड़कर मस्जिद बनवाई थी। वही दूसरी ओर अंजुमन मस्जिद कमिटी ने तर्क दिया है कि हिन्दू पक्ष के दावे पर सुनवाई नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह 1991 के वर्शिप (स्पेशल प्रोविजन्स) एक्ट का उल्लंघन है। 

मुस्लिम पक्ष की सुनवाई अभी बाकी 
आज बनारस की ज़िला अदालत में गुरुवार को मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव ने दो घंटे तक बहस की। बहस में अभय नाथ यादव ने महिला याचिकाकर्ताओं की याचिका के हर पहलू पर अपनी दलील रखी और यह साबित करने की कोशिश की कि उनकी याचिका उपासना स्थल क़ानून के ख़िलाफ़ है। ऐसे में उनकी मांग को ख़ारिज कर देना चाहिए। मुस्लिम पक्ष की अर्ज़ी पर बहस पूरी नहीं हो सकी है और यह सोमवार को भी जारी रहेगी.