द फॉलोअप डेस्क
कर्नाटक के मैसूरु में कर्ज के बोझ से परेशान एक ही परिवार के 3 लोगों ने आत्महत्या कर ली। परिवार ने मकान पर लोन लिया था और ऑनलाइन सट्टे में पैसे हार गए थे। इस घटना में जोशी एंटनी (38), उनके जुड़वां भाई जोबी एंटनी और उनकी पत्नी स्वाति (32) की जान चली गयी। सोमवार को जोशी एंटनी ने आत्महत्या कर ली थी, जबकि आज उनके छोटे भाई जोबी और उनकी पत्नी स्वाती ने भी अपनी जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार जोबी और उनकी पत्नी स्वाती ने बड़े भाई जोशी के घर के नाम पर लोन लिया था और ऑनलाइन सट्टे में 20 साख रुपये गंवा दिए थे। जब लोन देने वाले घर पहुंचे और पैसे मांगे, तब जोशी को इस बारे में पता चला। इस बात ने नाराज होकर जोशी ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए जोबी और उनकी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद बहन मैरी शर्लिन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जोबी और उनकी पत्नी स्वाती के कारण जोशी ने आत्महत्या की। मैरी ने बताया कि जोशी और जोबी जुड़वां थे। पहले जोशी ने आत्महत्या की, फिर स्वाती ने भी जान दे दी। स्वाती ने 80 लाख रुपये का लोन लिया था और ऑनलाइन सट्टे में 20 लाख रुपये गंवा दिए थे। जोशी ने वीडियो में बताया था कि वह परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। गिरफ्तारी के डर से जोबी और स्वाती ने विजयनगर में एक पानी की टंकी के पास आत्महत्या कर ली। पुलिस मौक पर पहुंची और शवों को के आर अस्पताल में मॉर्चरी में भेज दिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।