logo

दिल्ली में एक साथ 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मांगे गए 25 लाख रूपये; पुलिस कर रही जांच

uoiouio.jpg

द फॉलोअप डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। एक बार फिर सोमवार सुबह दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें पश्चिम विहार स्थित GD गोयनका और आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल भी शामिल हैं। बता दें कि सभी स्कूलों को धमकी ईमेल के जरिये दी गयी है। वहीं, धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन बच्चों को वापस घर भेज दिया है। जानकारी हो कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम स्कूल पहुंची। पूरे स्कूल की तलाशी ली जा रही है। 
हालांकि, अब तक किसी भी स्कूल से बम नहीं मिला है। लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ईमेल किसने भेजा था। इस दौरान सभी स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और ज्यादातर स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।धमाका न करने के बदले मांगे गए 25 लाख रूपये
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे दिल्ली के लगभग 40 स्कूलों को ईमेल आया। इस धमकी भरे ईमेल में कहा गया कि स्कूल कैंपस में बम लगाये गये हैं। बम फटने से भारी नुकसान होगा। ऐसे में अगर आप चाहते है कि बम ना फटे तो 30 हजार डॉलर यानी करीब 25,28,100 रुपये भेज दें। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए IP एड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है। जानकारी हो कि इससे पहले भी कई बार दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 

Tags - Bomb Threat Delhi News Demand of Rs 25 Lakh Police Investigation National News Crime News