logo

गुमला में डायन बताकर 60 वर्षीय महिला की बेरहमी से पिटाई, नामजद प्राथमिकी दर्ज

ghaghra.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के सेहल पंचायत के बर्राग गांव में एक बार फिर अंधविश्वास की आग ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। गांव की 60 वर्षीय महिला लक्ष्मी देवी को डायन बताकर गांव के ही सिकंदर महतो और उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया। घटना शुक्रवार की रात की है, जब लक्ष्मी देवी का परिवार सोने की तैयारी में था।

प्रभावित महिला लक्ष्मी देवी ने घाघरा थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि सिकंदर महतो के बेटे की तबीयत खराब रहने को लेकर उस पर डायन होने का आरोप लगाया गया। इसके बाद सिकंदर महतो, नितेश, मणि, ज्योतिष, आनंद समेत कई लोग पारंपरिक हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए और बर्बर तरीके से मारपीट की। लक्ष्मी देवी को बचाने आए उनके पति पियर महतो और पुत्र सकलदीप महतो को भी नहीं छोड़ा गया। मारपीट में लक्ष्मी देवी के हाथ में गंभीर चोट आई है, जबकि सकलदीप महतो का सिर फट गया। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी घाघरा लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

लक्ष्मी देवी ने अपनी प्राथमिकी में आरोपियों को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया है और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। घटना के बाद घाघरा थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने पीड़िता का आवेदन लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।


  

Tags - Jharkhand News Gumla News Gumla Latest News Gumla Crime News