logo

गिरफ्तारी से पहले चीन भी गई थी ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान कनेक्शन पर जानिए अपडेट

jyoti1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

ट्रैवल व्लॉगर के तौर पर मशहूर ज्योति मल्होत्रा उर्फ ज्योति रानी को शनिवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। अब पता चला है कि ज्योति पाकिस्तान जाने से पहले चीन की यात्रा पर भी गई थी। 33 वर्षीय ज्योति पर भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप है। उनके साथ पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी जासूसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


जांच एजेंसियों के मुताबिक, ज्योति ने भारतीय सेना की मूवमेंट्स और ठिकानों की महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को दी। बताया जा रहा है कि वह हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक नेटवर्क का हिस्सा थीं, जो पाक एजेंट्स के लिए काम करता था।
गिरफ्तारी से पहले ज्योति चीन यात्रा को लेकर भी विवादों में रही थीं। साल 2024 में उन्होंने चीन यात्रा के दौरान कुछ वीडियो अपलोड किए थे जिन्हें वहां की संस्कृति और कानूनों का अपमान बताया गया। सोशल मीडिया पर उन्हें "बदतमीज़", "असभ्य" और "अनादर करने वाली" कहा गया, जिसके बाद उन्हें चीन से डिपोर्ट कर दिया गया था और उन पर बैन लगा दिया गया था। फिलहाल एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ज्योति का पाकिस्तान से संपर्क कब और कैसे शुरू हुआ, और क्या इस नेटवर्क से जुड़ी और भी महिलाएं या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इसमें शामिल हैं।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest News Big News